आगरा। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को लेकर सावधानी और सतर्कता की अति आवश्यकता है। कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश जागरूक हो इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील और जनता कर्फ्यू के समर्थन में शाहगंज व्यापारियों द्वारा रुई की मंडी क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया गया।
इस अभियान के माध्यम से व्यापारी बाजार में हाथों में थाली और चम्मच लेकर निकले, चम्मच से थालियों को बजाकर बाजारों में घूमकर लोगों को जनता कर्फ्यू के बारे में जागरूक किया और रविवार को लोगों से घर में ही रह कर कोरोना को मात देने की अपील की। इस दौरान व्यापारियों ने लोगों को जनता कर्फ्यू के बारे में बताया। उन्हें समझाया गया कि कोई लड़ाई झगड़े के कारण कर्फ्यू नही लग रहा बल्कि कोरोना के प्रति जागरूक होकर एक दिन घर में ही रहे जिससे संक्रमण वाली इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
लोगों का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू की अपील की है जो कि एक सार्थक और सकारात्मक पहल है, इसे शत प्रतिशत सफल बनाकर कोरोना को मात देने में हमें सहयोग करना है। शाहगंज व्यापार कमेटी ने व्यापारियों और आम जनमानस सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 घर से बाहर न निकलने की अपील की है।