Home » बाइक से पर्यटन स्थल घूमने का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, आगरा कैंट पर शुरू हुई ये सुविधा

बाइक से पर्यटन स्थल घूमने का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, आगरा कैंट पर शुरू हुई ये सुविधा

by admin
Tourists will be able to enjoy visiting the tourist destination by bike, this facility started at Agra Cantt

आगरा। फ्रीडम के साथ आगरा के ऐतिहासिक स्मारकों व शहर का भ्रमण करने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आगरा कैंट स्टेशन परिसर में बाइक ऑन रेंट सुविधा की शुरुआत की गई है। राज मोटर्स की ओर से आगरा कैंट परिसर में शुरू की गई इस सुविधा का शुभारंभ महापौर नवीन जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसके बाद देशी व विदेशी पर्यटकों को शहर भ्रमण के लिए बाइक किराए पर दिए जाने की शुरुआत हुई।

पर्यटकों के लिए इस नई सुविधा की शुरुआत करने के बाद राज मोटर्स ने महापौर नवीन जैन को इसकी पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्रालय की ओर से रेलवे परिसर में इस सुविधा को शुरू करने के लिए टेंडर के माध्यम से अनुमति मिली है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पर्यटकों को जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होगी जिसके बाद उन्हें किराए पर शहर भ्रमण के लिए बाइक दी जाएंगी।

महापौर नवीन जैन ने राज मोटर्स के इस प्रयास की सराहाना करते हुए कहा कि अभी तक इस तरह की सुविधाएं देश के बड़े शहरों में ही थी लेकिन राज मोटर्स ने आगरा शहर में इस सुविधा की शुरुआत की है। उनका कहना था कि सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन देशी विदेशी पर्यटकों का आगरा आगमन होता है। काफी संख्या में पर्यटक ट्रैवेल्स की गाड़ियों व टैक्सी में सफर करने में असहज महसूस करते हैं। ऐसे देशी-विदेशी पर्यटक और कपल्स के लिए यह सुविधा लाभदायक होगी जो फ्रीडम के साथ ऐतिहासिक स्मारकों व शहर का भ्रमण कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए उन्हें राज मोटर्स को कुछ फीस देनी होगी।

राज मोटर्स के गौरव जैन का कहना था कि पूरे भारतवर्ष का यह पहला बाइक ऑन रेंट काउंटर है जो रेलवे परिसर के अंदर है। देश के बाकी शहरों में यह सुविधा रेलवे परिसर के बाहर है। आगरा कैंट स्टेशन पर आने वाला पर्यटक जिसे टैक्सी की आवश्यकता नहीं है। वह बाइक को यहां किराए पर लेकर आगरा भ्रमण कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। पहली स्कूटी, दूसरी एवेंजर्स जैसी बाइक और तीसरी कैटेगरी में बुलेट है। पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार तीनों में से किसी भी तरह की कैटेगरी का चयन कर उसका लाभ ले सकता है। इसके लिए उसे अपना आधार कार्ड, पिन कार्ड और अगर विदेशी पर्यटक है तो उसे अपने पासपोर्ट की फोटो कॉपी और होटल की जानकारी देनी होगी। इस सुविधा के लिए पर्यटक को अनुमानित ₹50 प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा।

Related Articles