Home » खज़ाना महल में सैकड़ों साल पुराना ये खज़ाना देख अभिभूत हुए पर्यटक

खज़ाना महल में सैकड़ों साल पुराना ये खज़ाना देख अभिभूत हुए पर्यटक

by pawan sharma

आगरा। पर्यटकों को पुराने इतिहास से रूबरू कराने के लिए एएसआई ने एक बार फिर फतेहपुर सीकरी के खजाना महल में बंद पड़े म्युज़ियम को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। फतेहपुर सीकरी के खजाना महल में 2014 में इस म्युज़ियम की शुरुआत की गई थी लेकिन पिछले डेढ़ साल से यह म्युज़ियम बंद चल रहा था। एक बार फिर इस म्युज़ियम के शुरु हो जाने से पर्यटक भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

पर्यटकों ने खजाना महल में बने इस म्युज़ियम का भ्रमण किया और पुराने इतिहास से जुड़ी वस्तुएं देखकर उत्साहित दिखे। इस म्युज़ियम में सैकड़ों साल पहले के पुरावशेष, सिक्के, मूर्तियां और अन्य ऐसी वस्तुएं है जो वीर छबीली टीले के उत्खन में मिली थीं।

एएसआई अधिकारियों ने बताया कि 2014 में तत्कालीन अधीक्षण पुरातत्वविद एन के पाठक ने सीकरी के खजाना महल में इस म्युज़ियम का उद्घाटन किया था। लेकिन 2017 में किन्ही कारणों से बंद हो गया था। अब अधीक्षण पुरातत्वविद ने इसे शुरू कराकर इसकी जिम्मेदारी सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद प्रदीप चंद्र पांडेय को दी। जिससे अब यह म्युज़ियम सुचारू चल सके और पर्यटक फतेहपुर सीकरी के साथ साथ सैकडों वर्ष पहले की वस्तुओं से भी रूबरू हो सके।

Related Articles

Leave a Comment