Home » परिक्रमा करने वाले युवकों ने ताजमहल देखने आए पर्यटक को लाठी-डंडों से पीटा, जाने क्यों

परिक्रमा करने वाले युवकों ने ताजमहल देखने आए पर्यटक को लाठी-डंडों से पीटा, जाने क्यों

by admin

Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट रहे हैं। युवक अपनी जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगा लेकिन फिर भी इन लोगों का दिल नहीं पसीजा। सभी लोग मिलकर युवक को बेरहमी के साथ मारने और पीटने लगे।

पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र की बसई चौकी का है। जानकारी के मुताबिक वीडियो में जिस युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की जा रही है, वह एक पर्यटक बताया जा रहा है जो दिल्ली से ताजमहल निहारने के लिए आगरा आया। रविवार शाम के वक्त श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के लिए निकले थे। इस पर्यटक की गाड़ी किसी परिक्रमार्थी से टकरा गई। जिससे उसके साथी आग बबूला हो गए और उन्होंने पर्यटक को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

जान बचाने के लिए घुसा पेठा स्टोर में

आक्रोशित परिक्रमार्थियों ने पर्यटकों को पीटना शुरू कर दिया। पर्यटक अपनी गलती के लिए माफी मांगता रहा लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी गई। वह खुद की जान बचाने के लिए एक पेठा स्टोर की दुकान में घुस गया। परिक्रमार्थी लाठी – डंडों के साथ वहां भी पहुंच गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। परिक्रमार्थियों की ये पूरी करतूत पेठा स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 

आगरा शहर को मोहब्बत की नगरी कहा जाता है। भारतीय संस्कृति के अनुसार यहाँ आने वाले हर पर्यटक का स्वागत सत्कार अतिथि देवों भवः की परंपरा से किया जाता है लेकिन रविवार शाम को हुई घटना ने शर्मशार कर दिया। पर्यटक की एक छोटी सी गलती जिसके लिए वह गिड़गिड़ाकर माफी मांगता रहा लेकिन युवा उसे लाठी डंडों से पीटते रहे।

वायरल वीडियो की हो रही है जांच

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पर्यटन पुलिस भी हरकत में आई है। एसीपी ताज सुरक्षा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल हो रही है। उनके संज्ञान में यह वीडियो आया है। जिसके साथ मारपीट की गई है। वह दिल्ली का पर्यटक है। इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment