आगरा। ताजनगरी आगरा का नाम विश्व में सही मायने में लिया जाता है । आगरा में विश्वदायी स्मारक ताजमहल पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक ताज को देखकर वाह ताज कहती हैं । बात यह भी है कि आगरा नगर निगम ने पिछले कई महीनों से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। जगह जगह सफाई अभियान चलाकर आगरा नगर निगम उत्तर प्रदेश के अंदर स्वच्छता अभियान में एक अलग नाम कमाना चाहता है ।
मगर शर्म की बात यह है कि ताज आने वाले पर्यटक ताज देखने के लिए तौबा करने की बात कहते हैं। हम बात कर रहे हैं ताजमहल के पूर्वी गेट की।
ताजमहलके पूर्वी गेट से चंद कदमों की दूरी पर एक शौचालय स्थित है। जहां पर स्वच्छ भारत का स्लोगन भी लिखा हुआ है । मगर ताज आने वाले पर्यटक जब लघु शंका और दीर्घ शंका के लिए जाते हैं तो तौबा कर जाते हैं ।
ताजमहल के पूर्वी गेट पर स्थित शौचालय में गंदगी का अंबार है। न केवल यहां पर्यटक शौच जाने से डरते है। बल्कि देशी-विदेशी पर्यटकों को शौचालय के सामने से गुजरने पर बदबू भी सहन करनी पड़ती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ताज पर प्रतिदिन आने वाली आमदनी और नगर निगम के दावे को कितनी सहूलियत दे रहे हैं।