Home » ताज पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन, 40 नई गोल्फ़कार्ट का भी संचालन शुरू

ताज पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन, 40 नई गोल्फ़कार्ट का भी संचालन शुरू

by pawan sharma

आगरा. 16 मार्च 2024. केंद्रीय राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल, विधायक जी.एस. धर्मेश के कर कमलों से मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की गरिमामयी उपस्थिति में ताजमहल पूर्वी गेट स्थित एवं पश्चिमी गेट पार्किंग में स्थित ट्यूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर टी.एफ.सी. का लोकार्पण किया गया। दोनों टी.एफ.सी. की लागत लगभग रू. 10-10 लाख है, जिसका व्यय पथकर निधि से करते हुये कार्यदायी संस्था आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कराया गया है। ताजमहल दर्शनार्थ आने वाले भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत यह संरचना निर्मित की गयी है।

मंडलायुक्त आगरा ने बताया कि ताज पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट पर दो टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। पहले शिकायत मिलती थी कि जो बाहर से आने वाले पर्यटक हैं आकस्मिक स्थिति में उन्हें पुलिस या मेडिकल इत्यादि सुविधा नहीं मिल पाती थी और पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती थी। इसका समाधान करते हुए हेल्प डेस्क के रूप में इस सुविधा को शुरू किया गया है जो सिंगल विंडो के रूप में काम करेगी।टी.एफ.सी. निर्मित होने से पर्यटकों को भविष्य मे उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा सहायता / सलाह, पुलिस सेवा, टिकिट वेन्डिंग मशीन व ए.टी. एम. मशीन आदि सुविधायें प्राप्त हो सकेगी।

साथ ही पर्यटकों को शिल्पग्राम से ताज पश्चिमी गेट तक निर्वाध आवागमन हेतु आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 40 नये गोल्फ कार्ट को ग्रीन सिग्ननल दिखाकर केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक द्वारा प्रस्थान कराया गया। मंत्री एसपी सिंह बघेल जी द्वारा यह संदेश दिया गया कि नई 40 गोल्फ कार्ट आने से पर्यटकों की आवागमन सुविधा से, पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा और आगरा की पर्यटन के दृष्टिगत विश्व स्तरीय छवि को बढावा मिलेगा। मंत्री जी ने आगरा विकास प्राधिकरण को भी इन कार्यों हेतु प्रसन्नता की गई तथा मण्डलायुक्त के योगदान की सराहना की।

मंडलायुक्त ने कहा कि आज 40 नई गोल्फकार्ट के संचालन को हरी झंडी दी गई है। शिल्पग्राम से संचालित गोल्फ़ कार्ट की संख्या अब 80 हो गयी है। अब पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य द्वार तक पहुंचाने के लिए गोल्फकार्ट का इंतजार नहीं करना होगा। अगर भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो गोल्फकार्ट की संख्या को और बढ़ाया जाएगा। वहीं जो पुरानी गोल्फ कार्ट चल रही है उन्हें उसी वेंडर्स के द्वारा रिप्लेस किया जाएगा। ताकि किसी भी गोल्फ़कार्ट के खराब होने या किसी अन्य कारण से संचालन बंद होने की समस्या न हो।

Related Articles

Leave a Comment