आगरा में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब दौरा समाप्त करके वापस चले गए तो उनके जाने के बाद उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी मेहताब बाग पार्क के पास बन रहे रिवटाइसन ऑफ कछपुरा का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। पर्यटन मंत्री के पहुंचते ही सारे अधिकारी सतर्क हो गए और पर्यटन मंत्री को योजना की जानकारी देने लगे।

बता दें मेहताब बाग पर अभी कुछ दिन पहले ही आगरा प्रशासन द्वारा नाइट व्यू फुटपाथ का उद्घाटन किया गया है, जो लोग ताजमहल को मूनलाइट में नहीं देख पाते थे। वह लोग अब मेहताब बाग के पार्श्व से ताजमहल को चांदनी रात में चमकता हुआ देख सकेंगे। उसके साथ-साथ मेहताब बाग से करीब 50 मीटर पहले ही रिवटाइसन ऑफ कछपुरा का निर्माण किया जा रहा है। सरकार की इस योजना जिसकी कीमत लगभग बीस करोड़ है। इस योजना में आने वाले पर्यटकों के लिए डिजिटल पार्किंग, शौचालय और उसके साथ साथ ही कछपुरा गांव का विकास भी कराया जाना है।
पर्यटन मंत्री ने रिवटाइसन ऑफ कछपुरा पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और पर्यटकों के लिए एक रेस्टोरेंट की व्यवस्था करने का भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।