Home » बच्चों की मर्मस्पर्शी प्रस्तुतियों ने मोहा बड़ों का मन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बच्चों की मर्मस्पर्शी प्रस्तुतियों ने मोहा बड़ों का मन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

by admin

आगरा। छोटे-छोटे मन में बड़ी बड़ी-बड़ी चिन्ताएं। पर्यावरण और जल संरक्षण, सामाजिक कुरीतियां को दूर करने का प्रयास। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छोटे बच्चों की बड़ी सोच देख हर कोई अचम्भित था। वहीं शिव तांडव, राधा-कृष्ण के रास जैसे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुती में विद्यार्थियों की कलात्मकता और रचनात्मकता भी नजर आयी।

महाराजा अग्रसेन भवन लोहामण्डी में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन वीडी अग्रवाल व पुष्पा अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

गणेश वन्दना से प्रारम्भ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शिव तांडव व राधा-कृष्ण की नृत्य प्रस्तुति से सारा महौल भक्तिमय हो गया। शिक्षा पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति में समाज के शिक्षा से वंचित बच्चों की मर्मस्पर्शी पीड़ा दिखाई गई। भारत की विभिन्न नृत्य कला की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक थीं। इसके बाद मां नामक प्रस्तुति व कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। वीर क्रान्तिकारियों की शहादत पर जीवंत प्रस्तुति से पूरा हॉल तालियों से भर गया। अन्त में सारे बच्चों ने मंच पर शाबाशियां गाने पर कार्यक्रम का समापन किया।

पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन डा. वीडी अग्रवाल ने कहा कि ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की स्थापना फरवरी 2011 में अथक प्रयासों के साथ 20 बच्चों और 3 टीचर्स के साथ की गई। ज्ञानोदय पौधा आज ‘‘ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल’ रूप वृक्ष में परिवर्तित हो चुका है। आज विद्यालय में 200 बच्चे 8 टीचर्स हैं। ज्ञानोदय विद्यालय की निदेशक निधि अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विद्यालय से ही यूनीफार्म, कापी, किताबें, स्वेटर, स्टेशनरी निःशुल्क दी जाती हैं। प्रधानाध्यापक रश्मि गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Leave a Comment