Home » कैफ़े के बाहर टोरंट विद्युत मीटर में लगी आग, पर्यटकों में मची भगदड़

कैफ़े के बाहर टोरंट विद्युत मीटर में लगी आग, पर्यटकों में मची भगदड़

by admin

Agra. ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित कोस्टा कैफे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कैफे के बाहर लगे टोरंट के विद्युत मीटर में अचानक से आग लग गई। मीटर में अचानक से आग लगते देख भगदड़ का माहौल बन गया। कैफे में मौजूद लोग बाहर निकल कर आ गए तो वहीं आसपास के दुकानदार भी एकत्रित होकर आग को बुझाने में जुट गए जिससे कोई भी भीषण हादसा ना हो जाए। लोगों की तत्परता के चलते भीषण अग्निकांड होने से बच गया।

घटना गुरुवार दोपहर की है। ताजमहल की पूर्वी गेट पर कोस्टा नाम से कैफे हैं। रोजाना की तरह देशी विदेशी पर्यटकों की आवाजाही ताज के पूर्वी गेट पर लगी हुई थी। इसी बीच कैफे के बाहर लगे टोरंट के विधुत मीटर लगे हुए थे। अचानक से तुरंत के मीटर में आग लगी और चिंगारियां तेजी के साथ उठने लगी। यह देखकर कैफे पर मौजूद कर्मचारी और आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। सभी लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार लकड़ी से जलती केबल को अलग कर रहे हैं तो और ज्यादा आग पकड़ रही है। इतने में पीछे से कुछ लोग आए बालू और मिट्टी को आग पर फेंकने लगे। लोगों ने तेजी के साथ जलती आग पर मिट्टी और चंबल फेंकी तो कुछ देर बाद केबल में लगी आग बुझ गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Leave a Comment