Home » कार का टायर फटने से घायल हुए ओपी चेन्स के निदेशक, लूडो खेलने में मशगूल टोलकर्मियों ने नहीं की मदद

कार का टायर फटने से घायल हुए ओपी चेन्स के निदेशक, लूडो खेलने में मशगूल टोलकर्मियों ने नहीं की मदद

by admin
Toll workers did not help to play Ludo, Director of OP Chains, injured by car tire burst

आगरा। जिले की एत्मादपुर में यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, वहीं पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई राहत कार्यवाई न होने से हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम की भी कलई खुल गई है। रहन कला टोल के पास एक व्यापारी की कार का टायर फट गया जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और व्यापारी घायल हो गए। उसने टोल कर्मियों से मदद मांगी लेकिन टोल कर्मी घायल व्यापारी की मदद करने के बजाए लूडो खेलने में मशगूल रहे।

दरअसल मामला शनिवार देर रात का है। आगरा के प्रसिद्ध ओपी चैंस के निदेशक सतीश गोयल दिल्ली से आगरा लौट रहे थे, तभी अचानक रहन कला टोल प्लाजा के पास उनकी कार का टायर फट गया और कार में बैठे व्यापारी सतीश गोयल घायल हो गए। उन्होंने टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मियों से मदद मांगी तो टोल कर्मियों ने कह दिया कि वे अभी लूडो खेल रहे हैं। जब दोनों की पारी खत्म हो जाएगी तब वे देखेंगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने भी मामले में लापरवाही दिखाते हुए घायल व्यापारी को इलाज के लिए भेजने के बजाय क्रेन मंगाकर क्रेन में ही बिठा दिया।

हाईवे और एक्सप्रेसवे पर महंगे टोल को लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के दावे किए जाते हैं। आए दिन एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन हकीकत में कई बार सुरक्षा को लेकर लापरवाही सामने आई है और अक्सर घायलों को समय पर मदद नहीं मिल पाती जिसके चलते घायल अपनी जान तक गंवा देते हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles