Home » वायु प्रदूषण कम करने के लिए आगरा को बनाना होगा बोगनविलिया सिटी, वनस्पति वैज्ञानिक ने बताए ये लाभ

वायु प्रदूषण कम करने के लिए आगरा को बनाना होगा बोगनविलिया सिटी, वनस्पति वैज्ञानिक ने बताए ये लाभ

by admin
To reduce air pollution, Agra will have to be made bougainvillea city, botanist told these benefits

आगरा। बढते वायु प्रदूषण व धूल को कम करने और सौन्दर्य को बढ़ाने हेतु आगरा हॉर्टिकल्चर क्लब द्वारा आगरा में पहली बार बोगनविलिया की विशाल प्रदर्शनी का आयोजन कर्नल कन्ट्री ग्रीन्स में सुबह किया गया। इसका उद्घाटन देश के प्रसिद्ध व वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. एस.सी. शर्मा, पूर्व निदेशक (CSIR – NBRI, Lucknow) ने किया। प्रदर्शनी के सूत्रधार डॉ मुकूल पांडया ने अपने निजी बगीचे से 200 से ज्यादा अधिक प्रकार के Varigated/Mixed and Multicolour के बोगन विलिया का प्रदर्शन भी किया। इसी के साथ कई प्रकार की गुलदाउदी का भी प्रदर्शन किया गया।

डॉ एस. सी शर्मा ने बोगनविलिया के इतिहास पर प्रकाश डाला कि किस तरह यह पौधा लगभग 300 वर्ष पूर्व ब्राजील से भारत लाया गया और यहाँ कैसे इस पौधे पर विकास करते हुये इसके कई रूप एवं प्रजातियां विकसित की गई। उन्होंने बताया कि यह पौधा आगरा की जलवायु के अनुरूप है। इसकी उपस्थिति से जलवायु में प्रदूषण एवं धूल रोकने में तथा सौन्दर्गीकरण में मदद मिलेगी। गुलदाउदी के विषय में भी चर्चा करते हुए उन्होंने इसके फूल के विभिन्न लाभों का वर्णन करते हुए कहा कि अब तो इस के अर्क की ग्रीन टी तक उपलब्ध है।

डॉ. वरूण सरकार ने बोगनविलिया के औषधिक पहलू पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इसकी पत्तियों के अर्क से गर्भनिरोधक एवं मधुमेय रोधक दवाईया बनायी जाती रही हैं।

डॉ. सुशील चन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष एसोसियेशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूलस ऑफ आगरा ने बोगनविलिया को आगरा की जलवायु हेतु अत्यधिक अनुरूप बताया और यह प्रस्ताव दिया कि स्कूली छात्रों द्वारा एवं आगरा हॉर्टिकलर क्लब द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जाये। क्योंकि इसको देखभाल एवं पानी की बहुत कम आवश्यकता होती है। पशु भी इसे नुकसान नहीं पहुचाते हैं।

To reduce air pollution, Agra will have to be made bougainvillea city, botanist told these benefits

डॉ. रंजना बंसल एवं क्लब की अध्यक्षा लवली कथुरिया ने इसका समर्थन एवं व्यक्तिगत योगदान करने का संकल्प व्यक्त किया। डेजी गुजराल एवं रेनुका भगत ने कुछ दुलर्भ किस्म की बोगनविलिया की प्रजातिया जैसे जुलु क्वीन, स्वीट हार्ट, सुन्दर नारंगी, बी जकारियाना, बी. ग्लाबरा जैसे मजबूत बोगनविलिया प्रजातियों को आगरा शहर में लगाने का प्रस्ताव दिया।

डॉ. मुकुल पंड्या द्वारा सजाई गई प्रदर्शनी का आगरा के कई गणमान्य नागरिकों ने अवलोकन किया एवं सराहना की। यह प्रदर्शनी अगले 7 दिनों तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्कूली बच्चों के लिए खुली रहेगी ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके। इस प्रदर्शनी में कई प्रतिभागियों ने अपने बहुत पुराने एवं सुन्दर बोगनविलिया कलैक्शन का डिस्पले किया।

बागवानी के लिए अपने अमूल्य योगदान हेतू आगरा के प्रसिध्द बागवानी विशेषज्ञ कमलजीत सिंह एवं डॉ. एस. सी. शर्मा को लावइव टाइम पुस्कार से लवली कथुरिया एवं डॉ रंजना बंसल ने सम्मानित किया।

निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. मानसी रे, डॉ. रंजना बंसल एवं ललिता कंजरू ने बोगनविलिया एवं गुलदावदी में निम्नलिखित पुरूस्कार प्रदान किये। गुलदावदी पुरूस्कार रेनू भगत को प्रथम, विभा गुप्ता एवं कंचन अहूजा को द्वितीय, देवयानी को तृतीय पुरुस्कार मिला। इसके अलावा बोगनविलिया पुरूस्कार कंचन अहुजा को प्रथम, डेज़ी गुजराल को द्वितीय और वैभव गुप्ता को तृतीय पुरुस्कार मिला।

आगरा के कई गणमान्य नागरिकों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया एवं प्रदर्शनी का आनंद उठाया। इस दौरान डॉ. सुशील चन्द गुप्ता, राजीव वासन, सविता जैन, सुनील मनचन्दा, कर्नल अपूर्व त्यागी, फादर जॉन फरेरा, गोपाल तलान, सुनील गोयल, रेनुका, दीपिका त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related Articles