Home » अमर सपूत नायक सतीश चाहर की स्मृति में निकाली गई तिरंगा यात्रा, युवाओं में दिखा जोश

अमर सपूत नायक सतीश चाहर की स्मृति में निकाली गई तिरंगा यात्रा, युवाओं में दिखा जोश

by admin
Tiranga Yatra organized in memory of Amar Saput Nayak Satish Chahar, enthusiasm in youth

Agra. देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीद भले ही आज इस धरती पर मौजूद ना हों, मगर लोगों के दिलों पर वे हमेशा जिंदा रहते हैं। इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर गांव मसेल्या के युवाओं ने जोशीले अंदाज में युवा समाज कल्याण एसोसिएशन बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाली।

कागारौल किरावली के गांव मसेल्या का अमर सपूत नायक सतीश चाहर की स्मृति में सैंकड़ों की संख्या में लोग ना सिर्फ श्रंद्धाजलि देने के लिए एकत्रित हुए बल्कि तिरंगा यात्रा में शरीक भी हुए। गांव का छोटा हो या उम्रदराज, सभी की जुबां पर अमर शहीद नायक सतीश चाहर की वीरता के किस्से गूंज रहे थे।

Tiranga Yatra organized in memory of Amar Saput Nayak Satish Chahar, enthusiasm in youth

युवा समाज कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले मसेल्या गांव से शुरू हुई तिरंगा यात्रा गांव जिन्दपुरा,गढ़ी नंदू , सलेमाबाद, जैंगारा, चेकोरा, नहचानी, होते हुए पूरे ब्लॉक अकोला में निकाली गई। इस दौरान यात्रा में युवा भारत माता की जय, जैसे देश भक्ति से पूर्ण नारे लगाते हुए देखे गए। तिरंगा यात्रा से पूर्व शहीद नायक सतीश चाहर की वीर माता-पिता और अन्य परिजनों को सम्मानित किया गया।

जाहिर सी बात है अमर शहीद किसी एक परिवार के ना होकर पूरे देश के सपूत बन जाते हैं। तभी तो शहिदों की याद में हर बरस लगने वाले मेलों में उनकी ही गाथा गुनगुनाई जाती है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles