Home » मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 युवक गिरफ़्तार, 60 लाख की अफ़ीम बरामद

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 युवक गिरफ़्तार, 60 लाख की अफ़ीम बरामद

by pawan sharma

आगरा. पुलिस कमिश्नर आगरा और पुलिस उपायुक्त नगर के साथ ए एन टी एफ टीम और थाना सदर कमिश्नरेट आगरा पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अछनेरा का रहने वाला माता प्रसाद और मनोज कुमार है जबकि इनका एक साथी फतेहपुरसीकरी का रहने वाला श्याम सिंह है। तीनों ही आरोपियों से 6 किलो 120 ग्राम अफीम को बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह तीनों ही युवक मादक पदार्थ की तस्करी आगरा के अलावा अन्य जिलों में किया करते थे। गैंग का मास्टरमाइंड कानपुर निवासी बबलू पुलिस पकड़ से दूर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय के मुताबिक तीनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हुए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही गैंग के मास्टरमाइंड बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment