Home » योगी सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए किया जल सत्याग्रह, रखी ये मांग

योगी सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए किया जल सत्याग्रह, रखी ये मांग

by admin

आगरा में वर्षों से बंद पड़े मेहरा नाहरगंज के पुल के निर्माण की मांग को लेकर यहां के वाशिंदों द्वारा नदी में उतर कर एक दिवसीय जल सत्याग्रह आंदोलन किया गया है।

बता दें कि सालों से बंद पड़े नाहरगंज पुल के निर्माण की मांग पूर्व की कई सरकारों से किये जाने के बाद आज तक निर्माण नहीं हो सका है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान अपने गंतव्य को जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस मांग को अब योगी सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए युवा नेता हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में लोग बैनर और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जल सत्याग्रह आंदोलन किया गया।

लोगों की मांग की थी कि प्रदेश की योगी सरकार इस पुल का निर्माण कराये जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन अधिकारी को सौंपा गया।

युवा नेता हरेन्द्र ने बताया कि कई सरकारें बदल चुकी है लेकिन पुल का निर्माण आज तक नही हुआ है। वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है इसलिए अपनी आवाज की गूँज सरकार तक पहुंचाने के लिए एक दिवसीय जल सत्याग्रह आंदोलन किया गया है।

उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि आज के इस आंदोलन से प्रशासनिक अधिकारियों के कानों में आवाज नहीं पहुँचती है तो आने वाले समय में किसानों का सहयोग लेकर आगरा उग्र प्रदर्शन कर लखनऊ को कूच करने के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Comment