Home » आशुतोष गोवारिकर अभिनीत फ़िल्म पानीपत का इस समाज ने किया विरोध, जाने क्यों

आशुतोष गोवारिकर अभिनीत फ़िल्म पानीपत का इस समाज ने किया विरोध, जाने क्यों

by admin

आगरा। आशुतोष गोवारीकर की फ़िल्म पानीपत को लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। जाट समाज के लोग पूरी तरह से इस फ़िल्म के विरोध में उतर आए है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में जाट समाज के लोग एकत्रित हुए और अखिल भारतीय जाट महासभा के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

हाथों में तख्ती और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए जाट समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुँचे और महाराज सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माए जाने का विरोध किया। जाट समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस फ़िल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इस ओर कोई कदम नही उठता है तो समाज के लोग सिनेमाघरों में जाकर अपने तरीके से इस फ़िल्म को चलने से रोकेंगे।

प्रदर्शन कर रहे जाट समाज के पदाधिकारियों का कहना था कि फ़िल्म निदेशक आशुतोष गोवारिकर इतिहास को पर्दे पर लाना चाहते है लेकिन इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश करने की उनकी आदत बन गयी है। ऐसा ही उन्होंने पानीपत फ़िल्म में किया है। इस फ़िल्म में महाराज सूरजमल के जीवन को गलत तरीके से दर्शाया गया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। समाज के लोगों ने प्रशासन से इस फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग की है और ऐसा न होने पर वो खुद सिनेमाघरों पर जाकर फ़िल्म को चलने नही देंगे।

प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। समाज के लोगों को पानीपत फ़िल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति है जिन्हें हटाये जाने की मांग की गयी है। महासभा के इस ज्ञापन से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

Related Articles