Home » स्वतंत्रता सेनानी रोशन लाल गुप्त ‘करुणेश’ और पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम से होगी ये सड़क

स्वतंत्रता सेनानी रोशन लाल गुप्त ‘करुणेश’ और पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम से होगी ये सड़क

by admin

आगरा शहर की 2 सड़कें अब नए नामों से जानी जाएंगी। महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता सेनानी और हार्डी बम कांड के नायक रोशन लाल गुप्त ‘करुणेश’ और दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम पर सड़क के नामकरण के प्रस्ताव को निगम सदन में मुहर लग गई और इन प्रस्तावों को पारित कर दिया गया।

मंगलवार को नगर निगम किस सदन कक्ष में सदन संपन्न हुआ जिसमें पार्षद अनुराग चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता सेनानी और हार्डी बम कांड के नायक रोशनलाल गुप्त करुणेश जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तत्कालीन अंग्रेज कलेक्टर की आता ताई के खिलाफ उन्हें सबक सिखाने के उद्देश्य से कलेक्टर पर बम फेंका गया और देशवासियों के मान सम्मान की रक्षा की गई। इसीलिए बेलनगंज चौराहे से पथवारी देवी मंदिर तक के मार्ग का नाम स्वतंत्रता सेनानी रोशन लाल गुप्त ‘करुणेश’ के नाम पर किया जाना चाहिए इस प्रस्ताव पर सदन की मोहर लगी और इसे पारित कर दिया गया।

नगर निगम सदन में पार्षद राजेश कुमार प्रजापति ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम पर सड़क का नामकरण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किया। उन्होंने सदन में बताया कि दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आगरा एस.एन. मेडिकल कॉलेज में दिनांक 7 मई, 2020 में निधन हो गया था। पंकज कुलश्रेष्ठ लगातार तीस साल पत्रकारिता से जुड़े रहे। आगरा के साथ-साथ वह कई जिलों में सेवारत रहे हैं। पत्रकारिता के रूप में आगरा के सर्वागीण विकास में उनका योगदान रहा है। उनकी स्मृति में नगर निगम, आगरा के अधीन वार्ड नंबर 45 में गोकुलपुरा स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला से लेकर स्वर्गीय पंकज कुलश्रेष्ठ के आवास होते हुए अशोक नगर तक की सड़क का नामकरण स्वर्गीय पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम पर कर दिया जाए। इस प्रस्ताव पर भी सदन ने अपनी मुहर लगाई और इसे पारित कर दिया गया।

इन प्रस्तावों के पारित होने के बाद बेलनगंज चौराहा से पथवारी देवी मंदिर तक के मार्ग को रोशन लाल गुप्त करुणेश के नाम से और माथुर वैश्य धर्मशाला से अशोकनगर तक की सड़क को पंकज कुलश्रेष्ठ के मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles