Home » इस राष्ट्रीय अधिवेशन में दिखेगी लघु भारत की झलक, 5 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता लेंगे भाग

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में दिखेगी लघु भारत की झलक, 5 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता लेंगे भाग

by pawan sharma

आगरा। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा खंदारी कैंपस स्थित छात्रसंघ कार्यलय पर अहमदाबाद के कर्णावती में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर प्रेसवार्ता और पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया।

एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि यह राष्ट्रीय अधिवेशन 27-30 दिसंबर तक साबरमती रिवरफ्रंट, कर्णावती में होने जा रहा है। जिसमें पूरे देश भर से हर प्रान्त के हर जिले से कार्यकर्त्ता प्रतिभाग करेंगे। कुल 5000 कार्यकर्ता पूरे देश भर से अहमदाबाद जाएंगे।

ललित शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में लघु भारत की झलकी देखने को मिलती है, अलग अलग प्रान्त के कार्यकर्ता अपनी प्रान्त की वेशभूषा में आते हैं और अपने लोकगीत, नृत्य करते हैं।

इस दौरान दीपक बघेल, कुनाल दिवाकर, चंद्रजीत यादव, अखिल चौधरी, पार्थ जादौन, शैली तिवारी,शिवम आस्था, आकाश, शुभम, अविनाश, अंकित, जयंत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment