आगरा। अगर आप कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग सीखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। टैली सॉफ्टवेयर बिल्कुल नि:शुल्क सिखाया जा रहा है।
रुड़सेट संस्थान आगरा यह योजना लेकर आया है। संस्थान आगरा जिले के युवाओं के लिए 20 जून 2022 से कंप्यूटराइज्ड एकॉउंटिंग ( computer tally) का कोर्स कराने जा रहा है। जो भी व्यक्ति इच्छुक हो, वह संस्थान में संपर्क कर सकता है। पंजीकरण शुरू हो चुके हैं।
ये होनी चाहिए आयु सीमा
आवेदक की उम्र 18 से 45 साल की हो।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
आवेदक रुड़सेट संस्थान में पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। संस्थान की ओर से भोजन, आवास, स्टडी मेटेरियल, ड्रेस, निर्धारित टूल किट तथा प्रशिक्षण उपरांत दो प्रमाणपत्र आदि सब कुछ निशुल्क दिया जाएगा।

इसका रखें ध्यान
आगरा जिले का ग्रामीण व्यक्ति आधार कार्ड, राशन कार्ड, और अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधति डॉक्यूमेंट की फ़ोटो कॉपी लेकर आए। इसके साथ ही चार फ़ोटो लेकर आने हैं।
ये है पता
रुड़सेट संस्थान धरैरा, एत्मादपुर आगरा टूंडला रोड NH-2 नियर टाटा मोटर्स कल्पना होटल आगरा।
यहां कर सकते हैं संपर्क
9808706907, 8006361399
अथवा दिये गये लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
https://forms.gle/NUfm1hEEQRZRJr1x9
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF