Home » पॉश कॉलोनी में चल रहा था ये अवैध कारोबार, छापामार कार्यवाई में सामने आया बड़ा ख़ेल

पॉश कॉलोनी में चल रहा था ये अवैध कारोबार, छापामार कार्यवाई में सामने आया बड़ा ख़ेल

by admin
This illegal business was going on in the posh colony, a big game came out in the partisan operation

Agra.आबकारी विभाग (Excise Department) व कमला नगर की क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमला नगर में छापा मारकर 17 पेटी शरा ( liquor) बरामद की जिसमें अलग अलग ब्रांड की 204 बोतलें मिली। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कमला नगर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी करने वाला महेश अभी फरार है, उसे पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया गया है।

कमला नगर के राधा नगर में भगवान दास नाम के युवक के घर में यह शराब पकड़ी गई। जिस समय छापामार कार्रवाई की गई थी, उस समय घर के अंदर भगवान दास की पत्नी थी, पत्नी ने सारा माल दे दिया लेकिन भगवान दास के आने पर पता पड़ा कि महेश नाम का व्यक्ति जो कि कृष्णा कॉलोनी में रहता है। वह दारू का व्यापारी है। हरियाणा से लाकर शराब की बोतलें लोगों को बेचता है। महेश काफी समय से यह काम कर रहा है।

भगवान दास ने बताया बीते दीपावली( DIPAWALI) पर 10 पेटी शराब उसके घर पर रखी थी जिसके एवज में महेश ₹100 प्रति कार्टून देता था। शादियों का समय चल रहा है, ऐसे में शराब की खपत भी अधिक रूप से हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार बाजार में अवैध शराब की खपत की जा रही है।

कमला नगर थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया अभी महेश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। महेश के खिलाफ थाना छत्ता में कई मुकदमे दर्ज हैं, वह छत्ता थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। पुलिस ने मकान मालिक भगवान दास के खिलाफ मुकदमा लिखा है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles