Home » स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर इस हिंदूवादी संगठन ने किया बड़ा ऐलान

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर इस हिंदूवादी संगठन ने किया बड़ा ऐलान

by admin

Agra. स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर अब राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत भी उनके विरोध में खड़ा हो गया है और संगठन के अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य आगरा आये तो उनका मुंह काला किया जाएगा।

आगरा आगमन पर होगा मुंह काला

रामचरित मानस प्रभु श्री राम से जुड़ा हुआ है जिसमें उनके जीवन के बारे में है। इस राम चरित मानस को महर्षि वाल्मीकि ने लिखा था। ऐसे धर्मिक ग्रंथ पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीति को बरकरार रखने के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी और बयानबाजी कर दी जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का आगरा आगमन हुआ तो उनका मुंह काला किया जाएगा चाहे फिर उनकी सिक्योरिटी कितनी भी पुख्ता हो।

स्वामी प्रसाद मौर्य का हो बहिष्कार

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बहिष्कार किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राम चरित मानस पर टिप्पड़ी करना प्रभु श्री राम पर टिप्पणी करना है। इसलिए उनके संगठन और उनके परिवार की ओर से स्वामी प्रसाद मौर्य का बहिष्कार कर दिया है और लोगों से भी अपील की है कि वे भी स्वामी प्रसाद मौर्य का बहिष्कार करें।

Related Articles

Leave a Comment