- एक लाख है बैडमिंटन प्रतियोगिता की प्राइज मनी
आगरा। तृतीय जिला बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ परिश्रम बैडमिंटन अकादमी में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीपी हेड कार्टर सैयद अली अब्बास एवं अध्यक्षता सेल्स हेड इंडियन ऑयल जाहिद सैयद ने किया। प्रतियोगिता में हर उम्र के खिलाड़ियों के लिए वर्ग हैं जिसमें अंडर 09 से लेकर वेटरन्स तक के वर्ग हैं। इस प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया हैं।
अतिथि एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि आगरा बैडमिंटन में काफी अच्छा कर रहा हैं और इस तरह के प्रतियोगिता बच्चों को बहुत आगे लेकर जाएगी। परिश्रम बैडमिंटन अकादमी के संचालक एवं आयोजन सचिव अभिषेक चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए जिला बैडमिंटन संघ द्वारा भेजे गए निर्णायक मंडल में चीफ रेफरी अनुभव सक्सेना, मैच कंट्रोलर सौरभ कुमार, रेफरी आदित्य गौर, हरेंद्र कुमार के द्वारा प्रतियोगिता को अच्छे से करवाए जा रहा हैं।
इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष रिंकेश अग्रवाल, पीबी डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली, संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी, संयुक्त सचिव नंदी रावत, अजय चंद, विजय अग्रवाल, प्रवीण बंसल, अनुभव सक्सेना, कुलवंश, अविनाश चौधरी उपस्थित रहे।