Home » आगरा में थाने केे ठीक सामने दुकान से हजारों रुपये का काजू, बादाम ले गए चोर

आगरा में थाने केे ठीक सामने दुकान से हजारों रुपये का काजू, बादाम ले गए चोर

by admin
Thieves took cashew nuts, almonds worth thousands of rupees from the shop just in front of the police station in Agra

आगरा। आगरा में थाने केे ठीक सामने दुकान से हजारों रुपये का काजू, बादाम ले गए चोर। सोमवार सुबह दुकान खुलने पर लगा पता।

मलपुरा में थाने के ठीक सामने जगनेर रोड पर सौरभ शाक्य की किराने की दुकान है। वह मलपुरा कस्बे में ही रहता है। उन्होंने बताया कि दुकान का नाम सौरभ प्रोवीजन स्टोर है। रविवार रात नौ बजे रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गए।

शटर का ताला भी लगा था। सोमवार सुबह वह दुकान पर आए। दुकान में अंदर गए तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था। दुकान के गल्ले में रुपये नहीं थे। उन्होंने शोर मचा दिया। अन्य दुकानदार भी आ गए।

दुकान के अंदर सीढ़ियों पर लगा दरवाजा खुला हुआ था। वहां खिड़की में लगी सरिया भी चौड़ी थी। उन्होंने शक जताया कि बदमाश यहीं से आए होंगे।

उन्होंने बताया कि दुकान से पांच हजार रुपये, 20 हजार रुपये का काजू, बादाम और दूसरा किराना सामान चोर ले गए। उन्होंने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment