आगरा। यमुनापार में निर्माणाधीन मकान में मना रहे थे रंगरेलियां। पुलिस ने युवती समेत चार को पकड़ा।
मामला टेढ़ी बगिया क्षेत्र का है। यहां पर एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। अभी यह अधबना है। बुधवार देर रात एक युवक सिकंदरा से युवती को लेकर आ गया। वह उसे इसी भवन में ले गया। यहां पर उसने अपने दोस्त और भवन के मालिक को बुला लिया। तीनों रंगरेलियां मनाने लगे।
उसी समय थाना पुलिस के सिपाही गश्त पर थे। इतनी देर रात उन्हें इस अधबने मकान के बाहर बाइक खड़ी दिखाई दीं। उनको शक हुआ। पुलिस ने कमरे में जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया।
इसके बाद जब कमरा खुल तो उसमें तीन युवक एक युवती के साथ रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस को देख उनके होश उड़ गए।
तब तक पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित उस युवती को पकड़ लिया। उन्हें थाने लेकर आया गया। पुलिस के अनुसार युवती व उसके साथ पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।