Home » गरीब व राहगीरों को इस सितम से बचाने को महापौर ने नगरायुक्त को दिए ये निर्देश

गरीब व राहगीरों को इस सितम से बचाने को महापौर ने नगरायुक्त को दिए ये निर्देश

by pawan sharma

आगरा। कड़ाके की सर्दी में सबसे ज्यादा दिक्कतें सड़क पर जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों के साथ साथ राहगीरों को उठानी पड़ती है। हांड कांप देने वाली सर्दी किसी के लिए काल साबित ना हो जाए। इससे पहले ही महापौर नवीन जैन ने इससे पहले ही निगम की ओर से की जानेवाली सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

कड़ाके की सर्दी के दौरान नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। महापौर नवीन जैन ने आगरा शहर में बेहतर अलाव की व्यवस्था हो इसके लिए नगर आयुक्त अरुण प्रकाश को दिशा निर्देश जारी किए हैं। महापौर नवीन जैन ने नगर आयुक्त अरुण प्रकाश को आगरा शहर में किन किन स्थानों पर अलाव लगाए जाने हैं इसकी सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं जिससे इन स्थानों पर समय से अलाव लगाए जा सके।

महापौर नवीन जैन का कहना है कि दिसंबर माह में जैसे ही कड़ाके की सर्दी बढ़ना शुरू हो जाती है नगर निगम की ओर से चुनिंदा स्थानों, बाजारों और शेल्टर होम के पास अलाव की व्यवस्था की जाती है। पहले अलाव के लिए नगर निगम की ओर से लकड़ियां उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन अब अलाव के रूप में गैस के हीटर लगाए जाएंगे जिससे राहगीर और सड़क पर रहने वाले लोग सर्दी के सितम से बच सकें। महापौर नवीन जैन का कहना था कि अलाव के रूप में गैस के हीटर लगाए जाने की व्यवस्था पिछले वर्ष से शुरू की गई थी। इससे पहले अलाव के लिए निगम की ओर से लकड़िया उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन लकड़ियों की खरीद में भ्रष्टाचार होता था जिस पर गैस के हीटर लगाए जाने से अंकुश लगा है।

महापौर नवीन जैन का कहना है कि अलाव के साथ-साथ राहगीरों और सड़क पर रहने वाले लोगों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए शेल्टर होम में भी प्रॉपर व्यवस्था कर दी गई हैं। आगरा शहर के प्रमुख स्थानों पर नगर निगम की शेल्टर होम बने हुए हैं। इन शेल्टर होम ऊपर अलाव के साथ साथ लोगों के सोने के लिए रजाई, गद्दे की प्रॉपर व्यवस्था कराई गई है। जहां लोग आराम से रात गुजार सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment