Home » पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दबंगई के चलते घर छोड़ खेत में रहने को मजबूर ये परिवार

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दबंगई के चलते घर छोड़ खेत में रहने को मजबूर ये परिवार

by pawan sharma

आगरा। दबंगो पर कार्यवाही और गरीब तबके को खुलकर जीने का अधिकार देने वाली भाजपा सरकार दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसलिए तो एक परिवार को दबंगो की दबंगई से दहशत में आकर अपनी जान बचाने के लिए गांव के बाहर खेत पर जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। खबर में दिखाई देने वाली तस्वीरों सबकुछ बयां कर रही है। खेत में तिरपार डालकर रह रहे इस परिवार में पुरुष, महिलाएं और बच्चों सहित 32 लोग हैं। इनके पास अपना मकान है। जीवन यापन के सभी सुख-साधन है लेकिन एक दबंग ने इन्हें गांव के बाहर रहने पर मजबूर कर दिया है।

मामला डोकी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गाँव का है। इस क्षेत्र में सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेश धाकरे की दबंगई चलती है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों सपा नेता के बच्चों के साथ पीड़ित रामचरन के बच्चों का विवाद हो गया था। इस विवाद में बड़े भी शामिल हो गए। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने 151 में कार्यवाही कर दी थी। इस घटना क्रम के बाद सपा नेता रंजिश मान गया और स्कूल जाते और बाहर खेलते हुए बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करने लगा। बच्चों की सुरक्षा के लिए खेत पर तिरपार डाल कर जीवन यापन किया जा रहा है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि सपा के दबंग नेता ने खुले में जान से मारने की धमकी दी है। इस बीच कई बार परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी कर चुका है। 3 अक्टूबर को हुए झगड़े के दौरान भी दबंगो की ओर से महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गई थी।

Related Articles

Leave a Comment