Home » शिक्षकों के सामने ये बड़ी समस्याएं, स्कूल में पढ़ायें या ये काम करें

शिक्षकों के सामने ये बड़ी समस्याएं, स्कूल में पढ़ायें या ये काम करें

by admin

आगरा। शिक्षकों के लिए बेसिक शिक्षा का लेखा विभाग इस समय सबसे बड़ी मुसीबत बना हुआ है। विभाग में भ्रष्टाचार रुक नहीं रहा तो वहीं आए दिन लेख अधिकारी की कुर्सी ही खाली नजर आती है। लेखा अधिकारी के न बैठने के कारण कई महीनों से शिक्षकों का वेतन अटका हुआ हैं तो वहीं शिक्षकों के वेतन से मनमानी कटौती हो रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षा विभाग पर प्रदर्शन किया गया लेकिन इस दौरान भी लेखाअधिकारी अपनी कुर्सी पर नजर नहीं आये।

लेखा अधिकारी पंकज कुमार के न मिलने से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ने अपना मांग पात्र उनकी खाली कुर्सी पर ही चस्पा कर दिया जिससे लेखाधिकारी के आने पर उन्हें शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी हो सके।

प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाशिकारी हरिओम यादव का कहना है कि लेखाअधिकारी की कुर्सी ही अधिकारी का काम कर रही है क्योकि लेखाधिकारी तो बैठते ही नहीं है। लेखाधिकारी कार्यालय में अधिकारी पंकज सिंह के न मिलने से शिक्षकों की समस्याओं जैसे समय से वेतन न आना,  tax कटौती में मनमानी, ज्यादा टैक्स काटने पर सुलभ वापसी नही, टैक्स काटने पर भी स्थाई लेखा खाते में काटी गई tax राशि प्रदर्शित न होना, चयन चयन वेतनमानों की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण, एरियर बिलों को जान बूझकर लटकायें रखने की समस्या बढ़ने लगी है। ऐसे में शिक्षक अपनी इस समस्या से निपटे या फिर शिक्षण कार्य करे।

हरिओम यादव का कहना है कि अपना मांग पत्र कुर्सी पर चस्पा कर दिया है। अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Comment