Home » आगरा के ये बड़े नेता राजस्थान में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार

आगरा के ये बड़े नेता राजस्थान में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार

by pawan sharma

आगरा। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती है इसलिए तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से यूपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को राजस्थान में चुनाव प्रचार और चुनाव जीतने के लिए लगाया गया है। राजस्थान चुनाव को लेकर जयपुर में कांग्रेस पार्टी के दो महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

इन बैठको में राजस्थान प्रभारी व एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे, महासचिव मुकुल वासनिक व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला मौजूद रहे। बैठकों में आगरा से यूपी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह व प्रदेश सचिव विनोद बंसल ने भाग लिया।

इस बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने दोनो को पार्टी को मजबूत करने और प्रत्याशी को जिताने के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। उपेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है और विनोद बंसल को नदबई भरतपुर का पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। यह दोनों लोग अपने-अपने क्षेत्रों में 7 दिसंबर तक अपने अपने विधानसभा प्रत्याशियों को जिताने के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करेंगे कांग्रेस पार्टी ने देश भर के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को राजस्थान में जिम्मेदारियां सौंपी है।

इस जिम्मेदारी के मिलने से यूपी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह और सचिव विनोद बंसल का कहना था कि पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए संगठन को मजबूत करने और उनके पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे जिससे इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सके। अगर यूपी से सटे राज्यो में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उसका फायदा यूपी में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा।

Related Articles

Leave a Comment