
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिनों के भारत दौरे पर आए हैं. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यटन, उद्योग, प्रद्योगिकी जैसे मसलों पर बात करेंगे. इस दौरान भारत और इज़राइल के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
भारत और इज़राइल के बीच 25 वर्षो के कूटनीतिक संबंधों को नया आयाम देने के लिए नेतन्याहू की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. पीएम मोदी को अपना करीबी दोस्त बताने वाले नेतन्याहू का मानना है कि भारत के साथ उसका संबंध संयुक्त राष्ट्र में एक वोट से कहीं ज्यादा मजबूत है.
1-कुछ दिन पहले भारत ने इज़राइल के साथ 3181 करोड़ रुपये की एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल डील और रॉफेल वेपंस डील निरस्त कर दी थी. लेकिन भारत और इज़राइल के बीच डील को दोबारा कन्फर्म कर दिया गया है. इसके तहत इज़राइल, भारत को 8000 एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल देगा.
2-टेक्नोलोजिकल कोलैबोरेशन एंड इनोवेशन पर करार हुआ. जिसमें प्रमुख रूप से प्रौद्योगिकी सहयोग, नवाचार, अनुसंधान व विकास, विज्ञान, अंतरिक्ष आदि शामिल हैं.
3-भारत और इज़राइल के बीच तेल और गैस क्षेत्र में निवेश को लेकर समझौता भी समझौता हुआ.
4-इज़रायल रिन्यूवेबल एनर्जी में भारतीय कंपनियों को उन्नत तकनीक देने पर समझौता.
5-दोनों देशों के बीच एविएशन सेक्टर को लेकर भी समझौता हुआ है.
6-जुलाई 2017 में पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुए साइबर सिक्योरिटी समझौते को और व्यापक बनाया जाएगा.
7-अंतरिक्ष शोध और औद्योगिक रिसर्च को लेकर भी भारत और इजरायल के बीच दो नए समझौते हुए.
8-इज़राइल में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने को लेकर भी हुआ समझौता.
Be the first to comment