Home » पर्यटकों को लेकर गाइडों के बीच चले लात-घूंसे, ज्ञानी बंटी और बजरंगी पर दबंगई का आरोप

पर्यटकों को लेकर गाइडों के बीच चले लात-घूंसे, ज्ञानी बंटी और बजरंगी पर दबंगई का आरोप

by pawan sharma

Agra. ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार सुर्खियों में आने का कारण गाइडों के बीच हुआ विवाद है। देखते ही देखते दो गाइडों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पर लात घूंसे चलने लगे। जो भी लोग बीच बचाव करने के लिए आए वह भी मारपीट का शिकार हो गए। इस घटना के बाद लाइसेंस धारक गाइड पर्यटन थाने पहुंचे जहां उन्होंने एसीपी ताज सुरक्षा से शिकायत की और अपनी सुरक्षा की मांग की।

गाइड हेमंत कुमार ने बताया कि शिल्पग्राम की पार्किंग में गाइड की बैठने की व्यवस्था है। यहीं से टोकन सिस्टम से सभी लोग काम करते हैं। पार्किंग में टूरिस्ट गाड़ी आई थी। टोकन के हिसाब से मेरा नंबर था, जैसे ही मैं पर्यटक के पास पहुंचा तो वहां पर एक युवक आकर कहने लगा कि यह मेरा क्लाइंट है। मैंने कहा कि तू गाइड नहीं है, तेरा क्लाइंट कहां से हो गया और विरोध किया तो कहने लगा ज्यादा बोल रहा है, चल लेजा इसको लेकिन आधे पैसे दे देना। बस इसी बात को लेकर विवाद बड़ा और झगड़ा शुरू हो गया।

पीड़ित लाइसेंस धारा गाइड हेमंत कुमार ने बताया कि शिल्पग्राम में ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी बंटी और बजरंगी भाई नाम के दबंग की दबंगई चल रही है। उनका कहना है कि वह अधिकतर लोगों के साथ इसी तरह की हरकत को अंजाम देते हैं। जो लोग लड़ नहीं सकते वह चुपचाप उन्हें अपनी कमाई का हिस्सा भी दे देते हैं। इनमें से एक बजरंगी भाईजान जो संगठन से जुड़ा हुआ है जबकि वह तो गाइड भी नहीं है लेकिन फिर भी गाइडों से अवैध वसूली जारी है।

पीड़ित गाइड हेमंत का कहना है कि आज इन दबंगों का विरोध किया है तो अब उन्हें अपनी जान माल का खतरा भी लगने लगा है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध करने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि अगर मेरे साथ कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी, रवि और बजरंगी भाईजान होगा।

Related Articles

Leave a Comment