Home » पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों से 5 लाख की लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों से 5 लाख की लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

by admin
There was a stir in the police administration due to the robbery of 5 lakhs from the employees of the poultry farm

Agra. रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया। बाइक सवार बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म के दो कर्मचारियों से पांच लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय पुलिस के साथ साथ एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी। हालांकि जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर भी चल रही है।

बताया जाता है कि थाना जगदीश पुरा के नीलम एनक्लेव निवासी हितेंद्र गोस्वामी का बोदला बिचपुरी मार्ग पर स्टार फार्म के नाम से पोल्टी फार्म है। इस फार्म पर ग्वालियर निवासी दीपू और भरतपुर के निवासी राजन काम करते हैं। दोनों कर्मचारी बिचपुरी में किराये के कमरे पर रहते है। पीड़ित कर्मचारियों में बताया कि वो तेहरा क्षेत्र से पोल्ट्री फार्म का रुपया लेकर टेंपो से वापस आ रहे थे। रोहता चौराहे से बिचपुरी जाते समय रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए। लूट की घटना से हड़कंप मच गया।

There was a stir in the police administration due to the robbery of 5 lakhs from the employees of the poultry farm

लूट की घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता, सीओ अछनेरा महेश कुमार मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के एक कर्मचारी के पास से ही 2.25 लाख रुपये मिल गए हैं। पुलिस जांच कर रही है। जल्द घटना का खुलासा हो जाएगा जबकि पोल्ट्री फार्म संचालक का कहना है कि लूटे गए थैले में पांच लाख रुपये थे। कुछ रकम अलग से थी। वही बची है।

फिलहाल पुलिस दोनों कर्मचारियों से मिली सूचना पर लूट करने वाले बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है, जिससें इस घटना का खुलासा हो सके। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ितों ने उन्हें जो घटनाक्रम बताया है उसके मुताबिक इस मामले में गुमराह करने की कोशिश भी हो सकती है। पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा कि इस घटना की सच्चाई क्या है।

Related Articles