Home » युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप, गले से बह रहा था खून

युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप, गले से बह रहा था खून

by admin

Agra. मलपुरा थाना क्षेत्र के सिरोली गांव के पास एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मांग में सिंदूर और गले से बहता हुआ खून लोगों ने देखा तो उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। आनन फानन में क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल और लोगों से पूछताछ की। फिर कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

खून से लथपथ था शव

पूरा मामला थाना मलपुरा क्षेत्र का है। दक्षिणी बाईपास पर गांव सिरौली के नजदीक नहर के पास से लोग गुजर रहे थे। तभी उन्होंने शव को पड़ा हुआ देखा। पास जाकर देखा तो शव युवती का था। उसकी मांग भरी हुई थी और गले से खून टपक रहा था। राहगीरों की सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस के साथ एसीपी अछनेरा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवा लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अभी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

नहीं हो सकी शिनाख्त

पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। लाश के पास एक दुपट्टा और चप्पल भी मिली है। उसके गले से खून बह रहा है। महिला शादीशुदा प्रतीत हो रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मौके पर पहुँचे अधिकारी का कहना था कि महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान होने के बाद भी आगे की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment