Home » घर के पीछे बोरे में लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घर के पीछे बोरे में लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

by admin
There was a stir after the body was found in the sack behind the house, forensic team gathered evidence

Agra. ताजगंज स्थित पुष्पांजलि होम्स कॉलोनी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मंगलवार सुबह एक घर के पीछे कूड़े के ढेर में बोरे में बंद पड़ा हुआ एक शव मिला। युवक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार करके उसकी हत्या की गई थी तो वहीं घटनास्थल से चादर और कपड़े बरामद किए। मृतक के घर की छत पर भी खून बिखरा हुआ मिला है। पुलिस का कहना है कि हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।

घटना ताजगंज के नगला कली स्थित पुष्पांजलि होम्स की है। इसमें नरेश पुत्र सुरेश चंद्र परिवार के साथ किराए पर रहते थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक नरेश का गोबर चौकी में जूता कारखाना है। परिवार में पत्नी प्रमिता, बेटी सोमी (12), लाड़ो (8) और बेटा नन्हे (6) हैं। नरेश के भाई संजय परिवार के साथ गोबर चौकी में पुराने घर में रहते हैं।

क्षेत्रीय पुलिस के मुताबिक प्रमिता ने संजय को फोन करके सूचना दी कि नरेश बीती रात से घर से लापता हैं। इस पर परिवार के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने नरेश की तलाश शुरू की तो सुबह तकरीबन सात बजे नरेश का शव घर के पीछे ही कूड़े के ढेर के पास बोरे में बंद मिल गया। उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किए गए थे, उनके खून निकल रहा था। कई और जख्म नजर आ रहे थे। सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुँच गयी और कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।

घटना की सूचना पर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे भी पहुँच गए और घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराये। फोरेंसिक टीम ने मृतक के घर और छत पर से साक्ष्य जुटाए गए। एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि परिजनों ने नरेश की किसी से कोई रंजिश होने से इंकार किया है लेकिन घर की छत पर खून मिला है। बोरे में चादर और कपड़े मिले हैं। यह सभी नरेश के ही थे और शव भी घर के पीछे दीवार के सहारे पड़ा मिला है। इससे आशंका है कि नरेश की हत्या में करीबी का हाथ है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। नरेश की कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी। घर में सोमवार को कौन-कौन आया, इस बारे में पत्नी और बच्चों से भी जानकारी ली जाएगी, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles