Home » आंकड़ों में फिर दर्ज हुई गिरावट, बीते 48 घंटों में नहीं हुई जनहानि

आंकड़ों में फिर दर्ज हुई गिरावट, बीते 48 घंटों में नहीं हुई जनहानि

by admin
There was a decline in the figures again, no loss of life occurred in the last 48 hours

आगरा में कोरोना के मंगलवार को कम आंकड़े दर्ज हुए। बता दें बीते 24 घंटों में आगरा में कोरोना के 8379 सैंपल टेस्ट किए गए लेकिन इनमें से 4 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। जबकि बीते 24 घंटों में 3 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं।

अब तक कुल 25704 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 25183 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 69 है।अब तक कुल 452 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

बता दें आगरा में कुल 1159238 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं क्योर रेट 97.97 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि बीते दिन क्योर रेट इससे ज्यादा था।

Related Articles