Home » यूट्यूब देखकर रची थी स्वयं के अपहरण की साजिश, पुलिस ने सराफा व्यवसायी को किया बरामद

यूट्यूब देखकर रची थी स्वयं के अपहरण की साजिश, पुलिस ने सराफा व्यवसायी को किया बरामद

by admin
There was a conspiracy to kidnap himself after watching YouTube, the police recovered the bullion businessman

आगरा। थाना इरादत नगर क्षेत्र से अपहृत हुए सराफा व्यवसायी की घटना का आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से सराफा व्यवसायी छदामी लाल वर्मा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह आई है कि सराफा व्यवसायी ने स्वयं अपने अपहरण की साजिश रची थी। कर्जा से बचने के लिए सराफा व्यवसायी ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया।

30 लाख रुपये का था कर्जा

एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वृथला गांव निवासी सर्राफा व्यवसाई छादामी लाल वर्मा पर लगभग 30 लाख रुपये का कर्जा था। इस कर्जे से बचने के लिए सराफा व्यवसाई ने अपने अपहरण का नाटक किया था। अपहरण की सूचना के बाद कुल 6 टीमें इस घटना के खुलासे के लिए लगाई गई थी जिसमें जांच के दौरान सामने आया कि झांसी रेलवे स्टेशन पर अपहृत सर्राफा व्यवसाई आराम से घूम रहा था। इसके बाद पुलिस को अपहरण की यह घटना संदिग्ध लगी। जैसे-जैसे मामला खुलता गया वैसे ही सब साफ हो गया।

यूट्यूब देखकर रची अपहरण की साज़िश

एसएसपी आगरा ने बताया कि सर्राफा व्यवसाई ने यूट्यूब वीडियो देखकर झूठे अपहरण की साजिश रची थी। स्वयं के झूठे अपहरण के कारण उनके खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए आगरा एसएसपी ने टीम को ₹25000 का इनाम देने की बात कही।

Related Articles