Agra. बीती रात अज्ञात चोरों ने छीपीटोला में एक होटल को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने होटल के मुख्य दरवाजे को तोड़ा और फिर ऊपर पहुंच कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी और सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराएं।
होटल में हुई चोरी की वारदात रकाबगंज थाना क्षेत्र के छीपीटोला क्षेत्र की है। इस क्षेत्र में वरुण नाम से एक बजट क्लास होटल है, इसके संचालक उमेश चंद्र जैन है। होटल में ही होटल संचालक और उनका परिवार रहता है।
होटल संचालक उमेश जैन ने बताया कि बीती रात वह अपने घर पर सो रहे थे। तभी रात को दो अज्ञात चोरों ने उनके होटल पर धावा बोल दिया। शटर का ताला तोड़कर वह होटल में घुसे और फिर ऊपर होटल के सभी कमरों में धमाचौकड़ी मचाई। होटल से कुछ ना मिलने पर अज्ञात चोर होटल के सिलेंडर और होटल के काउंटर में रखे कुछ रुपए लेकर फरार हो गए।
होटल संचालक का फर्स्ट फ्लोर पर होटल संचालित होता है। ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं और वही गाड़ियां भी खड़ी होती हैं। अज्ञात चोरों ने शटर को तोड़कर सबसे पहले वहां खड़े दोपहिया वाहनों के ताले तोड़ कर ले जाने का प्रयास किया लेकिन वह वाहनों के ताले नहीं तोड़ सके।
पीड़ित होटल स्वामी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाने पर एक नहीं बल्कि 2 अज्ञात चोर कैमरे में कैद हुए हैं। एक के हाथ में तो लोहे की रॉड भी है, संभव है कि उन्होंने ताले को तोड़ा है। होटल स्वामी को आशंका है कि अगर चोरी के दौरान जरा भी उन्हें भनक लगती और वह चोरी का विरोध करते हुए चोर को पकड़ने का प्रयास भी करते तो दोनों चोर मिलकर लोहे की रॉड से उन पर जान से मारने की नीयत से हमला भी कर सकते थे।
सीसीटीवी में दोनों चोरों का चेहरा साफ आ गया। इस पर उन्होंने क्षेत्र में पता लगाया तो चोरों का पता भी लग गया। वहीँ पुलिस ने भी एक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, उसका दूसरा साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।