आगरा। चलती ट्रेनों में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक शातिर अपराधी जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ गया है। जीआरपी आगरा कैंट ने बीती रात कैंट स्टेशन परिसर से इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी का मोबाइल और नगदी बरामद हुई है। जीआरपी आगरा आगरा कैंट ने शातिर अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में लगी चेकिंग टीम को यह सफलता कैंट स्टेशन पर लगे एटीएम के पास मिली। एटीएम के पास युवक के काफी देर तक खड़े रहने पर जीआरपी को शक हुआ और उससे पूछताछ की तो वो सपकपा गया। चेकिंग टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि युवक शातिर अपराधी है। जमा तलाशी में चेकिंग टीम को एक चोरी का मोबाइल और लगभग 6 हजार नगद मिले। जीआरपी ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि पकड़ा गया युवक सादाब उर्फ मुन्ना निवासी खवासपुर शातिर अपराधी है। इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज है और यह जेल भी जा चुका है। जीआरपी के शातिर अपराधियों की सूची में यह भी शामिल है।