Home » सख़्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिसकर्मी पर युवक ने किया चाकू से हमला, पकड़ा गया युवक

सख़्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिसकर्मी पर युवक ने किया चाकू से हमला, पकड़ा गया युवक

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी के साथ बढ़ रहे है। कोरोना संक्रमित मामलों में आगरा ने 240 का आंकड़ा पर कर दिया है जिसको लेकर सूबे के मुखिया भी नाराज है। लगातार बढते कोरोना संक्रमित मामले और मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद रविवार सुबह से ही जिला व पुलिस प्रशासन ने लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दी तो एक बाइक सवार ने पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल की अंगुली में चोट आई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे युवक पर काबू पाया और थाने भेज दिया।

घटना हरिपर्वत थाना क्षेत्र के श्री टॉकीज के पास की है। पुलिस बैरियर लगाकर लॉक डाउन का उलंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आया। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस से भिड़ गया। सिपाही ने उसे पकड़ा तो चाकू से हमला बोल दिया। इससे सिपाही महेश की दो अंगुलियां कट गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से युवक को काबू में किया।

इसके बाद थाने का फोर्स पहुंच गया। आरोपी को थाने ले जाया गया है। बताया जाता है कि आरोपी युवक संदीप गैलाना निवासी है जो खुद को फिजियोथेरेपी डॉक्टर का कर्मचारी बता रहा है।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि लॉक डाउन के चलते पूछताछ के लिए युवक को बैरियर पर मौजूद दो सिपाहियों ने रोका था जिन पर युवक ने चाकू से हमला बोला है। एक सिपाही मामूली रूप से चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया है और युवक से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles