
आगरा। घटना बरहन थाना के पास चमरोला स्टेशन की है। यहां दिल्ली से कानपुर को जा रही मालगाडी ट्रेन कीे चपेट में आकर 16 वर्षीय लड़की की मौके पर मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर ने राजकीय रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतिका ललिता पुत्री राधाकृष्ण निवासी विहारीपुर थाना एत्मापुर जिला आगरा की रहने वाली बताई जा रही है।
मृतिका की भावी रतनदेवी ने बताया कि मैं और मृतिका ललिता गॉँव महारारा हाथरस अपनी बुआ के यहाँ से चमरोला स्टेशन पर ईएमयू पैसेंजर गाड़ी का इन्जार कर रही थीं तभी ललिता को प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए लाइन क्रॉस करके जा रही थी। अचानक दिल्ली की तरफ़ से आ रही मालगाडी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही मृतक ललिता के परिजन मौके पर पहुंच गए। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Be the first to comment