फतेहाबाद। गुरुवार सुबह कस्बा के फतेहाबाद बाह रोड पर उस समय कोहराम मच गया जब रोड से गुजर रहे रोड रोलर का चलते समय अचानक से एक पहिया निकल गया। रोड रोलर का पहिया निकलने से सड़क से गुजर रहे राहगीरों में अफरा तफरी मच गई और अपने को बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस बीच रोड रोलर का पहिया ढरकते हुए सड़क के किनारे एक ओर झुक कर खड़ा हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कोई वाहन नही गुजर रहा था और सड़क पूरी खाली थी, नहीं तो कोई भी गंभीर हादसा हो सकता था।
मामला फतेहाबाद थाने का है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सारंगपुर रोड से एक रोड रोलर कस्बे के मुख्य बाजार में आ रहा था। अचानक से उसका पिछला पहिया निकल गया और रोलर सडक के किनारे एक ओर झुक कर खडा हो गया। रोलर के झुकने से उसका ड्राइवर भी गिरने से बच गया। इस हादसे ने चालक के हाथ पांव फुला दिए। इस घटना की सूचना उसने तुरंत अपने मालिक को दी। मौके पर पहुँचे लोगों ने तुरंत रोलर में आई कमी को दूर किया और रोलर में पहिया लगाकर उसे आगे रवाना किया गया।
सड़क पर चलते हुए भारीभरकम रोड रोलर का निकला पहिया, और फिर हुआ ये
408