आगरा। रोडवेज विभाग इस समय एक वीडियो के चलते सुर्खियों में है। यह वीडियो आईएसबीटी के पूछताछ काउंटर का है। आईएसबीटी पर जब यात्री अपनी बस के लिए पूछताछ काउंटर के चक्कर लगा रहे थे तब पूछताछ काउंटर पर तैनात कर्मचारी कुर्सियों पर पैर रखकर आराम से सो रहा था। यात्रियों के कई बार आवाज देने पर भी जब यह रोडवेज कर्मचारी नही जगा तो एक यात्री ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने से रोडवेज विभाग में खलवाली मची हुई है।
वायरल हुई इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी के निर्वाहन की जगह कुर्सी पर पैर रखकर आराम फरमा रहे है और यात्री बस की सही जानकारी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन यात्रियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आईएसबीटी के पूछताछ काउंटर पर सो रहे कर्मचारी का नाम संतराम बताया जा रहा है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने से विभाग में हड़कंप है और विभाग इस मामले में उचित कार्यवाही की बात कर रहा है।