Home » पीड़ित परिवार ने एसएसपी से की क्षेत्रीय पुलिस की शिकायत, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

पीड़ित परिवार ने एसएसपी से की क्षेत्रीय पुलिस की शिकायत, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

by admin

आगरा। पुलिस की कार्यवाही के चलते एक परिवार दर दर की ठोकरे खा रहा है। शनिवार को पीड़ित परिवार अपनी इस समस्या को लेकर जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय पहुँचा। पीड़ित परिवार के मुखिया ने पुलिस के आलाधिकारियों को क्षेत्रीय पुलिस की दबंगई कार्यवाही के बारे में बताया और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला सिसिया मौजा कबूलपुर का है। पुलिस ने गांव के ही एक युवक पर धारा 323 और 506 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी न होने पर उसके घर पर ताला डालकर परिवार को बाहर निकाल दिया है। पुलिस की ओर से घर पर ताला डाल देने से परिवार बेघर हो गया है और दर दर की ठोकरें खा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही के चलते परिवार के लोग परेशान है।

पीड़ित परिवार के मुखिया चेतराम का कहना है कि पुलिस ने उसके बेटे पर झूठा मुकदमा लिख दिया है और घर का ताला डालकर परिवार को बाहर निकाल दिया है। उसके पास रहने के लिए कोई और संसाधन नही है। इससे वो अपने परिवार को लेकर इधर उधर भटक रहा है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार पुलिस ने बिना किसी ठोस कार्रवाई के पीड़ित परिवार के घर पर ताला कैसे लगा दिया।

Related Articles