Agra. बीती रात मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। घटना में एक बच्चा ट्रेन के नीचे आ गया। हालांकि उसे कोई हानि नहीं हुई। वह उठकर तेजी से भाग गया तो वहीँ एक यात्री को चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुँच गए और घटना की जांच के आदेश दिए गए।
मथुरा स्टेशन पहुँची ईएमयू ट्रेन सवारियों को उतारने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी। इसके बाद अचानक दोबारा से तेजी से चल पड़ी। प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई। हादसे के समय प्लेटफॉर्म के पास 5-6 लोग खड़े हुए थे। गनीमत रही कि उन्होंने ट्रेन को चलते हुए देख लिया और दौड़ लगाकर दूर हो गए। इससे उनकी जान बच गई। ट्रेन के सामने ओएचई लाइन का एक खंभा आ गया। ट्रेन खंभे से टकराई जिसके बाद वह रुकी। इसी बीच ट्रेन के नीचे एक 8 साल का बच्चा आ गया। गनीमत रही कि वह चोटिल नहीं हुआ। मौके से उठकर भाग गया।
रेलवे अधिकारी इस घटना की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि ट्रेन की शंटिंग के दौरान उसका डब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। ड्राइवर को ब्रेक दबाना था मगर उससे एक्सीलेटर दब गया, जिससे ट्रेन का डिब्बा प्लेटफार्म पर चढ़ गया।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT