Home » धरने पर बैठे व्यापारियों ने लिखे खून से ख़त, पीएम-गृहमंत्री से की यह मांग

धरने पर बैठे व्यापारियों ने लिखे खून से ख़त, पीएम-गृहमंत्री से की यह मांग

by admin

आगरा। संजय पैलेस वेलफेयर एसोसिएशन का पार्किंग ठेके को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आक्रोशित व्यापारियों द्वारा नगर निगम अधिकारियों के कानों तक इस आवाज को पहुँचाने के लिए व्यापारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। नगर निगम अधिकारियों की उदासीनता के चलते धरने पर बैठे व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री अमित शाह को अपने खून से पोस्टकार्ड लिखे है और उनसे इस अवैध पार्किंग को खत्म कराये जाने मांग उठाई है।

व्यापारियों का कहना है कि ये पार्किंग ठेका अवैध है और इस ठेके को हटाए जाने पर ही यह धरना समाप्त किया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम को संजय पैलेस में पार्किंग का ठेका देने का कोई अधिकार नहीं है। एडीए ने यह पार्किंग निगम को रखरखाव के लिए दी थी ना कि वसूली के लिए।

व्यापारी कोमल सुराना ने कहा कि नगर निगम शहर की समस्याओं के प्रति उदासीन हैं। सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए हैं और ना ही शहर में गंदगी दूर हुई है लेकिन अवैध रूप से इस पार्किंग का संचालन जरूर किया जा रहा है। अध्यक्ष एके अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व को नगर निगम की इस मनमानी को रोकना चाहिए। व्यापारियों की पार्टी होने के नाते भाजपा का यह दायित्व भी है। पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को पत्र लिखे हैं जिससे निगम की कार्यशैली से यह लोग भी रूबरू हो सके और इस मामले में हस्तक्षेप कर।

अपर नगर आयुक्त के.बी सिंह का कहना है कि पार्किंग पूरी तरह से वैध है। व्यवस्था पहले से चली आ रही है। सभी बाजारों में पार्किंग है वहाँ कोई विरोध नहीं है। सिर्फ यहीं प्रदर्शन क्यों, अगर कोई समस्या है तो लोग नगर निगम में अपनी बात रखे।

Related Articles