Home » प्रयागराज के माघ मेले पर मंडराया कोरोना का खतरा, 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

प्रयागराज के माघ मेले पर मंडराया कोरोना का खतरा, 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

by admin
The threat of corona hovers over the Magh fair of Prayagraj, 7 policemen are corona positive

मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर प्रयागराज (Prayagraj) में तीन दिन बाद यानी 14 जनवरी को शुरू होने जा रहे माघ मेले (Magh Mela 2022) पर भी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) का खतरा नजर आने लगा है। यहां कोरोना की दूसरी लहर की तरह ही संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है।बता दें सोमवार को प्रयागराज में 220 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 920 तक पहुंच गई है।सबसे बड़ी बात यह है कि माघ मेले में 7 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बताया गया है कि पांच पीएसी, एक पुलिस कांस्टेबल और एक एलआईयू का जवान भी कोरोना पॉजिटिव है।मेले में ड्यूटी के लिए ये बाहर से आए थे।

The threat of corona hovers over the Magh fair of Prayagraj, 7 policemen are corona positive

बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रयागराज के सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया कि “माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संतों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट लाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही साथ मेले के सभी 16 एंट्री प्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी तैनात किया गया है। जो बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग और एंटीजन जांच करेंगी।”

The threat of corona hovers over the Magh fair of Prayagraj, 7 policemen are corona positive

आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है तो उन्हें वैक्सीन भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही कल्पवासियों के कैंप में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंटीजन जांच करेंगी और अगर वैक्सीन नहीं लगी है तो उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी।वहीं यदि कोई जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया तो उसे मेडिकल कॉलेज या तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा।

The threat of corona hovers over the Magh fair of Prayagraj, 7 policemen are corona positive

सीएमओ के मुताबिक, यहां मेले में सुबह और शाम सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर चलता रहेगा ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे। वहीं लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की।यहां मेला क्षेत्र में 20-20 बेड के 2 बड़े अस्पताल बने हैं।इन अस्पतालों का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सीएमओ ने कहा कोविड-19 को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनें।वहीं बाहर से आने
वाले प्रत्येक व्यक्ति के कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य रहेगा।

Related Articles