Home » गृह प्रवेश के बाद ही घर में हो गयी चोरी, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध, जाने क्यों

गृह प्रवेश के बाद ही घर में हो गयी चोरी, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध, जाने क्यों

by admin
The theft took place in the house only after entering the house, the police is suspecting the incident, know why

Agra. बीती रात डिफेंस कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने घर को सूना पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह घर पहुँचने पर घर के ताले टूटे देख मकान मालिक को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और छानबीन शुरू कर दी।

घटना थाना सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी की है। सदर क्षेत्र में रहने वाले सुमित ने कल नवदुर्गा पूजा के पहले दिन में डिफेंस कॉलोनी में बनवाये नए घर में गृह प्रवेश के लिए पूजा पाठ किया और फिर समान शिफ्ट किया। पीड़ित सुमित के अनुसार आज उन्हें पूरी तरह इस घर में शिफ्ट होना था मगर उससे पहले ही बीती रात अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बना लिया। अज्ञात चोर घर में घुसे और अलमारी तोड़कर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए ।

पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मान रही है, क्यूंकि घर में रखा सभी सामान सुरक्षित है। सिर्फ अलमारी का लॉकर टूटा है और नकदी और जेवरात गायब हैं। पुलिस के अनुसार ये किसी परिचित का भी काम हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles