Home » सपाइयों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौ . चरण सिंह का जन्म दिवस, स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

सपाइयों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौ . चरण सिंह का जन्म दिवस, स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

by pawan sharma

आज दिनांक 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी का 115वां जन्मदिन किसान क्रान्ति (दिवस) के रूप में ग्राम गढ़ी सहजा एत्मादपुर आगरा में समाजवादी पार्टी के नेता दिनेश यादव के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश यादव ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के सच्चे हितैषी एवं मसीहा थे, चौधरी साहब स्वंय किसान के बेटे थे इसलिए वो किसानों की ग़रीबी की पीड़ा अच्छी तरह समझते थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों की सेवा में लगा दिया था।उनका कहना था कि किसान की तरक्की विना देश की तरक्की नहीं हो सकती। देश की खुशहाली का रास्ता खेत व खलियान से होकर गुजरता है। चौधरी साहब हमेशा अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे।उनका कहना था कि किसानों को जब तक उनकी उपज का उचित लाभ नहीं मिलेगा तब तक किसान का भला नहीं हो सकता।

कार्यक्रम में 17 जून 1931 को अंग्रेजी शासन द्वारा लगान वसूल करने पर जब किसानों ने विरोध किया तो अंग्रेजी पुलिस द्वारा मारे गए शहीद किसानों के परिजनों का सम्मान किया गया।सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि अब किसानों को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी आज किसान संकट में है, कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या कर रहा है। अब एत्मादपुर तहसील के किसानों की लड़ाई लड़ी जायेंगी। जल्द ही ‘किसान महापंचायत बुलाई जाएगी। कार्यक्रम में किशन, भारत, श्रीकृष्ण दिवाकर, प्रमोद शर्मा,नन्द किशोर, राजेश कुशवाह, अरविंद कुशवाह, राहुल, रवेन्द्र फौजी, तिवारी, राजेन्द्र बघेल,केदार सिंह चौहान,बनी सिंह चौधरी,रनजीत चौधरी, चौधरी लोकेंद्र सिंह, अंकुर शर्मा,कप्तान सिंह, सुनील,संन्जू, सीताराम प्रधान, सोनवीर, जगवीर चौधरी, चौधरी अजयवीर,गनेश राना, चौधरी रतन सिंह, आदि सैकड़ों लोग रहे।

एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment