Home » जिला अस्पताल में मां का इलाज कराने आए बेटे की कटी जेब, लोगों ने जेबकतरा पकड़ लगाई धुनाई

जिला अस्पताल में मां का इलाज कराने आए बेटे की कटी जेब, लोगों ने जेबकतरा पकड़ लगाई धुनाई

by pawan sharma

Agra. आगरा का जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। आगरा के जिला अस्पताल में आपराधिक वारदातेन्य बढ़ रही है। जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले गरीब मरीजों और तीमारदारों की जेब कट रही है। अज्ञात जेब कतरे भीड़ का लाभ उठाते हुए जमकर लोगों की जेब काट रहे हैं।

मंगलवार को भी ऐसा ही देखने को मिला एक पीड़ित बेटा अपनी बुजुर्ग मां का मेडिकल कराने के लिए आया था। मेडिकल कराने के लिए पर्चा बनवाने के लिए वह पर्चा काउंटर की लाइन में लगा। तभी पीछे से एक युवक ने उसकी जेब काट ली। जेब में भी कोई हल्की रकम नहीं थी बल्कि 50 से ₹60000 थे।

पीड़ित ने जेब कतरे को पकड़ लिया फिर वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की। जिला अस्पताल के अधिकारियों के पास उसे ले जाया गया लेकिन बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द करने के बजाए छोड़ दिया गया।

लोगों ने बताया कि लगभग एक हफ्ते से प्रतिदिन किसी न किसी मरीज या उसके तीमारदार की जेब कट रही है। यहां पर जेबकतरों का आतंक लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन इस और कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है और ना ही यहां पर पुलिस की सुरक्षा मजबूत दिखाई दे रही है।

Related Articles

Leave a Comment