Agra. शनिवार को आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले होटल व्यवसायियों ने पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पर्यटकों के आईडी के रूप में पहचान पत्र का रिकॉर्ड रखने के संबंध में आ रही समस्या से अवगत कराया। होटल व्यवसायियों का कहना था कि एक लंबे अरसे से पर्यटकों की आईडी को संभाल के रखे हुए हैं, अब उन्हें इस कार्य में दिक्कत आ रही है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने पुलिस आयुक्त से कहा कि आखिरकार कितने सालों तक का रिकॉर्ड उन्हें रखना होगा। इस समस्या को पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से इस संबंध में उनकी व्यवसाय से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी मांगी तो एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की गाइडलाइन उनकी एक्ट में नहीं है।
इस संबंध में पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह ने सभी होटल व्यवसायियों से लगभग 3 सालों तक अपने यहां पर्यटकों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए जिससे इस बीच जरूरत पड़ने पर या कोई पुलिस इंक्वायरी होने पर उसका रिकॉर्ड मिल सके। पुलिस आयुक्त के इस पहल से सभी होटल स्वामी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने इस आदेश का स्वागत भी किया, साथ ही बुके देकर उनका सम्मान भी किया।
3 साल का रिकॉर्ड रखने पर बनी सहमति
आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने बताया कि सभी होटल में पर्यटकों को रूप देने से पहले उनकी आईडी ली जाती है। बरसों से होटल स्वामी इस काम को करते आ रहे हैं। अब उनके पास एक लंबे अरसे कि पर्यटकों की आईडी जमा हो गई है। अब यह रिकॉर्ड रखना भी मुश्किल हो पा रहा है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वह कितने साल का रिकॉर्ड सुरक्षित हैं इसीलिए आज पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात की। लगभग 3 साल का रिकॉर्ड रखने पर सहमति बनी है। 3 साल तक का रिकॉर्ड सभी होटल स्वामी सुरक्षित रखेंगे।