Home » कलम की लेखनी का दिखा हुनर, विद्यार्थियों ने लेख और विचार कागज पर उकेरे

कलम की लेखनी का दिखा हुनर, विद्यार्थियों ने लेख और विचार कागज पर उकेरे

by pawan sharma
  • लेखन के माध्यम से कलात्मक एवं रचनात्मक प्रतिभा का समावेश देखने को मिला
  • स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट की चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को मिला मंच

आगरा। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। मंच मिलते ही प्रतिभा की खूबियों में चार चांद लग जाते हैं। प्रतिभा को सम्मान मिला तो चेहरे खिले उठे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सम्मान किया गया। स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित नेशनल पैनमैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का हुनर देखते ही बना। सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने लेख और विचार इस तरह कागज पर उकेरे की देखने वाले हतप्रभ रह गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर विद्यालय के एमडी प्रांजल शर्मा, एमडी अपूर्व शर्मा, स्वास्तिक समूह की प्रमुख विनीता मित्तल, श्रुति दास, विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल रीनू द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। इंग्लिश राइटिंग के चार चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें प्रिंट राइटिंग, कर्सिव राइटिंग, आर्टिस्टक पैराग्राफ राइटिंग, आर्टिस्टिक स्लोगन एवं थॉट राइटिंग का कंपटीशन हुआ। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस मौके पर विवेक शर्मा, पूजा सचदेवा, पूजा तनेजा, अंजलि, विजय गौतम, नरेंद्र शुक्ला, मनोज कुमार ,आकाश, वर्षा, ज्योति, आलोक वैष्णव, अनुभव बंसल, अक्षिता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Comment