आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र के खेड़ा साधन रेलवे अंडरपास में काफी दिनों से जलभराव की समस्या होने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। काफी शिकायत करने के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा खोल दिया। भारी संख्या में ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर एकत्रित हो गए और रेलवे ट्रैक पर ही धरने पर बैठ गए।
रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों के बैठने के कारण वहां से गुजर रही मालगाड़ी के पहिए भी थम गए। ग्रामीणों की ओर से रेलवे ट्रैक कब जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक को खाली कराने का प्रयास किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक खाली किया जिसके बाद वहां से मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया।
ग्रामीणों के प्रदर्शन से एक माल गाड़ी 375 नम्बर की पुलिया पर करीब 85 मिनट खड़ी रही। वहीं इस ट्रैक से गुजरने वाली भरतपुर कासगंज पैसेंजर 55342 दो घण्टे लेट हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस अंडरपास से 3 गांव का रास्ता जुड़ता है लेकिन काफी दिनों से इस अंडरपास के नीचे जलभराव होता है जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि अगर क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रशासन की होगी।